बैठक. सीएम पहुंचे मिलिया इंनीनियरिंग काॅलेज, राहत वितरण शिविर का किया निरीक्षण
Advertisement
बाढ़ राहत कार्यों में तेजी लाएं अधिकारी
बैठक. सीएम पहुंचे मिलिया इंनीनियरिंग काॅलेज, राहत वितरण शिविर का किया निरीक्षण निरीक्षण में सीएम ने पीने के पानी की शुद्धता को लेकर जांच की किशनगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को 11: 53 बजे हेलीकॉप्टर से किशनगंज प्रखंड मुख्यालय से सटे मिलिया इंजीनियरिंग काॅलेज पहुंचे़ कॉलेज परिसर में बने राहत वितरण शिविर व कार्य […]
निरीक्षण में सीएम ने पीने के पानी की शुद्धता को लेकर जांच की
किशनगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को 11: 53 बजे हेलीकॉप्टर से किशनगंज प्रखंड मुख्यालय से सटे मिलिया इंजीनियरिंग काॅलेज पहुंचे़ कॉलेज परिसर में बने राहत वितरण शिविर व कार्य का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान सीएम ने फूड पैकेट, दवा सहित पीने के पानी की शुद्धता को लेकर जांच की़ निरीक्षण के उपरांत सीएम ने बाढ़ राहत कार्यों को लेकर कॉलेज भवन में ही आलाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की़
इस दौरान सीएम ने कहा कि 14 तारीख को हमने हवाई सर्वेक्षण किया था. जिले में उस समय जल प्रलय की स्थिति विकराल थी़ आज स्थिति कुछ सामान्य है़, लेकिन बाढ़ से बरबादी तो हुई है़ उन्होंने डीएम को निर्देश दिया कि कटे एवं क्षतिग्रस्त सड़कों का जल्द मरम्मत कर आवागमन लायक बनाये़ सीएम ने बाढ़ राहत कार्य में तेजी लाने व गृह एवं फसल क्षति का सर्वे कर कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
सांसद को सीएम ने बोलने से रोका.समीक्षा बैठक के दौरान कांग्रेस पार्टी के स्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी क्षेत्र की जनता की समस्या व टेढ़ागाछ लौचा पुल के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराना चाह रहे थे़ सांसद जब बोलने लगे तो सीएम ने उन्हें बीच में बोलने से रोक दिया और कहा कि आप से अधिक समझते है हम़ आपको बोलने की आवश्यकता नहीं है़
किशनगंज : समीक्षा बैठक के दौरान टेढ़ागाछ में बाढ़ से हुई बरबादी और उसके बाद लौचा पुल नहीं रहने के कारण राहत कार्यों में हुई परेशानी का जिक्र डीएम ने मुख्यमंत्री के समक्ष की. सीएम ने मुख्य सचिव को बैठक के दौरान ही जल पुल निर्माण निगम के अधिकारी को फोन कर कहा कि अगले बरसात से पहले लौचा पुल निर्माण कार्य पूरा करें. सीएम ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि टेढ़ागाछ तक राहत सामग्री पहुंचे एवं विकास कार्य में तेजी लाये. समीक्षा बैठक में स्थानीय कांग्रेसी सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी, विधायक मुजाहिद आलम, विधान पार्षद डाॅ दिलीप कुमार जायसवाल, रुदल राय, जिप अध्यक्ष रूकैया बेगम, पूर्व जिप अध्यक्ष फैयाज आलम, सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, आपदा सचिव प्रत्यय अमृत, दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक उमाशंकर सुधांशु, डीएम पंकज दीक्षित एवं एसपी राजीव मिश्रा मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement