किशनगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान कर रहे थे. इस दौरान राहत सामग्री लेने आये लाभुक ने अंगूठा का निशान लगा सीएम के हाथों से राहत सामग्री का पैकेट लिया़ तब सीएम ने उससे पूछा कि साइन करना नहीं आता है तो बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि आता है सर लेकिन जल्दबाजी में अंगूठा लगा दिया़ इस पर मुख्यमंत्री राहत सामग्री वितरण करने के कार्य में लगे कर्मी से कहा कि जो लोग हस्ताक्षर करना जानते है उनसे हस्ताक्षर करवा कर ही राहत सामग्री दें, नहीं तो बाद में कहेगा कि हम तो राहत सामग्री लिये ही नहीं. वहीं दूसरी ओर आंकड़े भी दिखाया जाने लगेंगे कि बिहार में इतना प्रतिशत अनपढ़ है़
Advertisement
सीएम ने लाभुकों से पूछा कि साइन करने जानते हैं
किशनगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान कर रहे थे. इस दौरान राहत सामग्री लेने आये लाभुक ने अंगूठा का निशान लगा सीएम के हाथों से राहत सामग्री का पैकेट लिया़ तब सीएम ने उससे पूछा कि साइन करना नहीं आता है तो बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि आता है […]
जदयू के जिला प्रभारी को बैठक से किया वंचित. जदयू के वरिष्ठ नेता सह किशनगंज के जदयू संगठन प्रभारी महमूद अशरफ को समीक्षा बैठक में प्रवेश की इजाजत नहीं दिया गया़ इस मामले को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों पर अपनी खीझ उतारने लगे़ मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने जब उनसे गुस्सा का कारण पूछने लगे तो वे बात बढ़ता देख मामले को टाल गये़
जार का पानी देख बिफरे सीएम.राहत वितरण शिविर में निजी प्रतिष्ठान द्वारा सप्लाई किये जाने वाले 20 लीटर के जार वाले पानी देख सीएम जमकर बिफरे़ उक्त पानी की शुद्धता की गारंटी पर सवाल उठाये़ मौके पर पीएचइडी कार्यपालक अभियंता को उपस्थित करने का निर्देश दिया व पीएचइडी कार्यपालक अभियंता की जमकर क्लास ली़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement