कार्रवाई. तस्करों को टाउन थाना लाकर की गयी पूछताछ
Advertisement
प्रेम पुल पर 19 मवेशियां पकड़ी गयीं, तीन तस्कर गिरफ्तार
कार्रवाई. तस्करों को टाउन थाना लाकर की गयी पूछताछ पश्चिम बंगाल के रास्ते मवेशियों को बांग्लादेश ले जाने वाले थे तस्कर किशनगंज : जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद क्षेत्र के रूईधासा प्रेम पुल पर मंगलवार की देर रात्रि अवैध रूप से मवेशी ले जाने के क्रम में स्थानीय लोगों ने संदेह होने पर पुलिस को […]
पश्चिम बंगाल के रास्ते मवेशियों को बांग्लादेश ले जाने वाले थे तस्कर
किशनगंज : जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद क्षेत्र के रूईधासा प्रेम पुल पर मंगलवार की देर रात्रि अवैध रूप से मवेशी ले जाने के क्रम में स्थानीय लोगों ने संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी़ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने तीन व्यक्ति समेत 19 गायों को पैदल ले जाने के क्रम में पकड़ा़ टाउन थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार की देर रात्रि करीब 9.30 बजे रूईधासा प्रेम पुल समीप स्थानीय लोगों द्वारा मिली सूचना के बाद गांगी ग्वालपोखर निवासी कलीमुद्दीन व अलताफ एवं चकलिया निवासी बहार अली को पैदल ही 19 गाय ले जाने के क्रम में पुलिस ने पकड़ा़ पुलिस ने तीनों व्यक्ति से जब मवेशियों के बारे में पूछताछ
की एवं उससे संबंधित जरूरी कागजात की मांग की तो उनके पास कुछ नहीं पाये जाने पर संदेह के आधार पर उन्हें टाउन थाना लाकर पूछताछ की गयी. वहीं पुलिस को आशंका है कि तीनों मवेशी तस्कर है और किशनगंज के बाद पश्चिम बंगाल के रास्ते मवेशियों को बंगलादेश ले जाने वाले थे़
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय ने कहा कि मवेशियों को जब्त कर गौशाला देखभाल के लिए भेज दिया गया है तथा तीनों व्यक्ति के खिलाफ टाउन थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement