सबसे अधिक आवेदन कोचाधामन प्रखंड से जबकि सबसे कम 133 आवेदन टेढ़ागाछ प्रखंड से हुए जमा
Advertisement
जन वितरण प्रणाली दुकान के लाइसेंस के लिए छह गुणा अधिक आवेदन जमा
सबसे अधिक आवेदन कोचाधामन प्रखंड से जबकि सबसे कम 133 आवेदन टेढ़ागाछ प्रखंड से हुए जमा किशनगंज : जिले में जन वितरण प्रणाली दुकान के लाइसेंस के लिये सृजित सीट से छह गुना अधिक आवेदक ने आवेदन किया है. जिले में डीलर बनने की होड़ कहे या कहे बेरोजगारी का आलम. लोगों में डीलर बनने […]
किशनगंज : जिले में जन वितरण प्रणाली दुकान के लाइसेंस के लिये सृजित सीट से छह गुना अधिक आवेदक ने आवेदन किया है. जिले में डीलर बनने की होड़ कहे या कहे बेरोजगारी का आलम. लोगों में डीलर बनने की चाह लगातार कार्यालय तक खींच रहा है. कई आवेदक रोज कार्यालय आकर अपडेट लेने में जुटे है. जिले के 126 पंचायत एवं नगर परिषद किशनगंज के 34 नगर पंचायत, बहादुरगंज के 16 व ठाकुरगंज नगर पंचायत के 12 वार्ड में कुल 309 डीलर के पद रिक्त है. सबसे अधिक आवेदन कोचाधामन प्रखंड से जबकि सबसे कम 133 आवेदन टेढ़ागाछ प्रखंड से जमा हुए है.
क्या कहते हैं एसडीओ
एसडीएम मो शफीक ने बताया कि जिले में जन वितरण प्रणाली दुकानदार के रिक्त 309 पद सृजित है. जिसके लिये 1909 आवेदक ने आवेदन किया है. माननीय हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पत्रांक 1222 के तहत बिहार लक्षित सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के निहित प्रावधानों के तहत किशनगंज अनुमंडल अंतर्गत कोटिवार नई अनुज्ञप्ति के लिये आवेदन मांगा गया था. जिले में डीलर के रिक्त पद के लिये 20 जून तक विभिन्न कटेगरी अनुसार आवेदन निर्धारित काउंटर पर जमा किया गया. नई अनुज्ञप्ति में अभी और वक्त लगेगा.
प्रखंड रिक्त पद प्राप्त आवेदन
किशनगंज 27 182
बहादुरगंज 34 165
दिघलबैंक 37 195
ठाकुरगंज 29 302
टेढ़ागाछ 33 133
कोचाधामन 57 407
पोठिया 46 386
किशनगंज नप 32 115
बहादुरगंज नपं 12 17
ठाकुरगंज नपं 02 07
कुल-309 1909
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement