सनसनी. एसएसबी ने कब्जे में लिया यंत्र
Advertisement
आसमान से गिरा यंत्र, सहमे लोग
सनसनी. एसएसबी ने कब्जे में लिया यंत्र यंत्र मशीन के साथ सिग्नल वाला एरियल व हवा में उड़ान भरने वाली छतरी एक साथ टैग था ़ ठाकुरगंज : शनिवार सुबह गणेश टोला बीओपी के समीप आसमान से एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यंत्र के गिरने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मामले की जानकारी मिलते ही […]
यंत्र मशीन के साथ सिग्नल वाला एरियल व हवा में उड़ान भरने वाली छतरी एक साथ टैग था ़
ठाकुरगंज : शनिवार सुबह गणेश टोला बीओपी के समीप आसमान से एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यंत्र के गिरने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मामले की जानकारी मिलते ही सेकड़ों ग्रामीण के अलावे एसएसबी 12 वीं वाहिनी के जवान मौके पर पहुंच यंत्र को अपने कब्जे में ले लिया.
मामले की खबर पाकर पाठामारी पुलिस भी मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गयी. आकाश से अचानक गिरे इलेक्ट्रॉनिक यंत्र को देखने हेतु भारी संख्या में लोग एसएसबी कैंप पहुंच गये. थोड़ी देर के लिए स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई कि न जाने क्या आफत आनेवाली है किंतु एसएसबी जवान व स्थानीय पुलिस ने सूझ बूझ से काम लेकर उक्त यंत्र की पड़ताल शुरू कर दिया. जिसमें प्रथम दृष्टया उक्त यंत्र पर भारत का लोगो देखकर लोगों ने राहत की सांस ली.
इस बाबत बताते चलें कि आकाश से गिरे इस यंत्र मशीन के साथ सिग्नल वाला एरियल व हवा में उड़ान भरने वाली छतरी एक साथ टैग था. जिसे देख अधिकारी यह अनुमान लगा रहे है कि उक्त यंत्र मौसम विभाग की ओर से संचालित किया जा रहा था जिसके माध्यम से मौसम के मिजाज की जानकारी प्राप्त हो. वही यंत्र के गिरने को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि उसका छतरी जिसके सहारे उक्त यंत्र आसमान में टिका रहता है वह कट गया था जिसके कारण वह आसमान से नीचे गिर गया.
फिलहाल एसएसबी जवानों ने उक्त यंत्र को पाठामारी पुलिस को सौंप दिया है. इस मौके पर मुख्य रूप से 12 वीं बटालियन के एस आई दीपक चंद, थानाध्यक्ष धनेश्वर मंडल, सअनि मनोज कुमार ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीण मौके पर मौजूद थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement