13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साला का अपहरणकर्ता बहनोई गिरफ्तार

जीजा के चंगुल से भाग निकला साला पौआखाली : पौआखाली पुलिस ने बीते शुक्रवार के दिन अपने ही साला को बेचने की नीयत से बहला फुसलाकर अपहरण करने के आरोप में स्थानीय शीशागाछी गांव निवासी शाहवाज पिता सहिमुद्दीन उर्फ़ धेधरु को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार के दिन भादवि की धारा 366, 504, 506 के तहत […]

जीजा के चंगुल से भाग निकला साला

पौआखाली : पौआखाली पुलिस ने बीते शुक्रवार के दिन अपने ही साला को बेचने की नीयत से बहला फुसलाकर अपहरण करने के आरोप में स्थानीय शीशागाछी गांव निवासी शाहवाज पिता सहिमुद्दीन उर्फ़ धेधरु को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार के दिन भादवि की धारा 366, 504, 506 के तहत कांड संख्या 51/17 में जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया है कि आरोपी शाहवाज पिता सहिमुद्दीन उर्फ़ धेधरु सुखानी थानाक्षेत्र के बिलायतीबाड़ी निवासी ऐनुद्दीन के बेटे राहुल जो आरोपी शाहवाज का रिश्ते में अपना ही साला है उसे बहादुरगंज थानाक्षेत्र के लोहागाड़ा हाट में किसी ओझा से मिलवाने के नाम पर बीते गुरुवार के दिन से गायब कर रखा था.
शिकायतकर्ता यानि आरोपी शाहवाज के ससुर ऐनुद्दीन के मुताबीक उनके पुत्र राहुल को लोहागाड़ा ले जाने के बाद शाहवाज चालाकी से यह कहकर बेटे को वहां से पुनः बहादुरगंज ले गया कि जिस ओझा से वह मिलने जा रहा है वह बहादुरगंज में ही है़ किन्तु बहादुरगंज पहुंचने के बाद शाहवाज ने राहुल को पटना साथ लिए चलने की बात कह बस की तलाश करने लगा जहां राहुल ने इसका विरोध किया़ किन्तु बस नहीं मिलने की स्थिति में वह राहुल को पहले दिघलबैंक फिर बिशनपुर लेकर गया जहां किसी तरह शाहवाज के चंगुल से खुद को छुड़ाकर राहुल ने एक राहगीर को अपनी आपबीती सुनाई.
राहगीर ने उसकी मदद करते हुए उसे एक ऑटो में बैठा दिया जिसके सहारे वह पौआखाली एलआरपी चौक पहुंचा और पहले से तलाश में भटक रहे परिजन से मिलकर घटना की पूरी कहानी सुनाई. इसके बाद परिजनों ने राहुल को घर लेकर गए जहां शाहवाज भी राहुल को खोजते हुए पहुंचकर अपने ससुर, साला आदि को अपशब्द कहा और देख लेने की धमकी दी. इतने में शाहवाज को घरवालों ने पकड़कर पौआखाली पुलिस के हवाले करते हुए पुत्र राहुल को बेचने की नीयत से अपहरण करने की साजिश रचने का मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें