जुर्म . एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा पर की कार्रवाई
Advertisement
240 बोतल नेपाली शराब जब्त
जुर्म . एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा पर की कार्रवाई शुक्रवार को बीओपी बालुबाड़ी के जवान बॉडर पिलर संख्या 133 के समीप गस्त लगा रहा था. तभी नेपाल से दो तस्कर दो झोले में नेपाली शराब ले कर आ रहे थे. दूर से ही जवानों को देख तस्कर झोला फेंक कर नेपाल की ओर भाग […]
शुक्रवार को बीओपी बालुबाड़ी के जवान बॉडर पिलर संख्या 133 के समीप गस्त लगा रहा था. तभी नेपाल से दो तस्कर दो झोले में नेपाली शराब ले कर आ रहे थे. दूर से ही जवानों को देख तस्कर झोला फेंक कर नेपाल की ओर भाग गये.
दिघलबैंक : भारत नेपाल सीमा पर बॉडर पिलर संख्या 133 बालुबाड़ी गाँव के समीप शुक्रवार को दिन के 11:00 बजे एसएसबी के जवानों ने भाड़ी मात्रा में नेपाली शराब जब्त करने में सफलता पाई है.
सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी की बी कंपनी प्रभारी एसआई परेश चंद्र अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को बीओपी बालुबाड़ी के जवान बॉडर पिलर संख्या 133 के समीप गस्त लगा रहा था. तभी नेपाल से दो तस्कर दो झोले में नेपाली शराब ले कर आ रहे थे. दूर से ही जवानों को देख तस्कर झोला फेंक कर नेपाल की ओर भाग गये. जवानों ने उसका पीछा किया मगर वह भागने में सफल रहे.
मौके नपर मौजूद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जब झोला चेक किया तो उसमें 240 बोतल नेपाली शराब मिला. जब्त शराब की कीमत लग-भग 25 हजार रुपया बताया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक जब्त शराब को दिघलबैंक थाना को सौपने की प्रक्रिया चल रही थी. इस गस्ती में पार्टी इंचार्ज प्रदीप वर्मन, शैलेन्द्र कुमार, अभिषेक कुमार, प्रेम कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement