18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कब्जाधारियों से गोचर की भूमि को कराया मुक्त

कार्रवाई. पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, चला अभियान प्रशासन के इस कदम की चारों ओर हो रही है प्रशंसा दिघलबैंक : पिछले सात दिनों से चल रहे गौचर जमीन पर आदिवासी और महादलितों द्वारा किये गये कब्जे से उत्पन्न हुए विवाद को स्थानीय प्रशासन ने रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया. गौचर की जमीन पर कब्जा […]

कार्रवाई. पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, चला अभियान

प्रशासन के इस कदम की चारों ओर हो रही है प्रशंसा
दिघलबैंक : पिछले सात दिनों से चल रहे गौचर जमीन पर आदिवासी और महादलितों द्वारा किये गये कब्जे से उत्पन्न हुए विवाद को स्थानीय प्रशासन ने रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया. गौचर की जमीन पर कब्जा किये हुए परिवार को धनतोला पंचायत अंतर्गत ही जादूटोला गांव के समीप बिहार सरकार की जमीन पर पांच डिसमिल जमीन देकर बिठाया और गौचर की जमीन को खाली करा लिया गया. स्थानीय प्रशासन की त्वरित कार्रवाई व बेहतर तालमेल से इस समस्या का समाधान निकाला गया. इस कदम के लिए प्रशासन की चारों ओर प्रशंसा हो रही है.
ज्ञात हो कि बीते रविवार संध्या धनतोला पंचायत के खारिटोला पिपला गांव के समीप बिहार सरकार की 4 एकड़ 24 डिसमिल जमीन पर एक दर्जन आदिवासी और महादलित परिवार झोपड़ी बना कर कब्जा जमा लिया था. समस्या उस समय हुई जब ग्रामीणों को पता चला कि यह जमीन बिहार सरकार गौचर की है. गौचर की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने इसे खाली करवाने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर बीडीओ, सीओ से गुहार लगायी. बीडीओ नर्मदेश्वर झा, सीओ राकेश कुमार, दिघलबैंक थाना से प्रभारी थानाध्यक्ष मदन गोपाल फौज के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर गौचर की जमीन को नापी करवाकर सीमांकन करवाया. साथ ही कब्जा किये हुए परिवारों से बात कर वह जगह खाली करवाया तथा सभी परिवारों को सुरक्षित ढंग से जादूटोला गांव में सीमा सड़क के निकट बसाया गया. पीड़ित परिवार जमीन पा कर काफी खुश दिखे और प्रशासन को धन्यवाद दिया. इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजित चौबे, जिला परिषद सदस्य गणेश मुर्मू,धनतोला मुखिया धर्मा टुडू,पैक्स अध्यक्ष मुरली मनोहर सिंह,सीआई आर एन झा,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel