किशनगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सीमांचल के मुसलमानों पर विशेष निगाह रहती है़ किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया में स्थानीय मुसलमान जो सुरजापुरी बिरादरी से आते हैं उनकी एक बड़ी आबादी सीमांचल में रहती है़ वर्तमान में सुरजापुरी मुसलमान बिहार राज्य के पिछड़े वर्ग की सूची में शामिल है़ अत्यंत पिछड़ी जाति में शामिल करने को लेकर सीमांचल के सुरजापुरी मुसलमान गोलबंद होकर अपनी आवाज बुलंद करते रहे है़ं
अर्राबाड़ी कृषि कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान भी स्थानीय सुरजापुरी मुसलमानों ने अत्यंत पिछड़ी जाति में शामिल करने को लेकर आवाज बुलंद किया था़ तब मुख्यमंत्री ने अत्यंत पिछड़ी जाति में सुरजापुरी मुसलमानों को शामिल करने का आश्वासन भी दिया था. लेकिन सुरजापुरी मुसलमानों की यह मांग अब भी धरातल पर नहीं उतरी है़ स्थानीय सांसद सहित जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी सुरजापुरी मुसलमान बिरादरी से ही आते है़ं चारों विधायक में कोचाधामन के विधायक मास्टर मुजाहिद आलम एवं ठाकुरगंज के विधायक नौशाद आलम जदयू पार्टी से ही है़ं जबकि सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी,
बहादुरगंज विधायक तौसीफ आलम एवं किशनगंज विधायक डाॅ जावेद आजाद महागठबंधन में सहयोगी पार्टी कांग्रेस से है़ं इसके अलावे जिला प्रभारी मंत्री सह निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान भी सुरजापुरी बिरादरी से ही है़ सासंद मौलाना असरारूल हक कासमी ने कहा कि सीएम सीमांचल में बसने वाले सुरजापुरी मुसलमानों को अत्यंत पिछड़ी जाति में शामिल करें. मुख्यमंत्री रमजान के महीने में किशनगंज आ रहे है अत्यंत पिछड़ी जाति में शामिल करने की मांग पूरा कर मुख्यमंत्री आ रहे है अत्यंत पिछड़ी जाति में शामिल करने की मांग पुरा कर मुख्यमंत्री सुरजापुरी मुसलमानों को ईदी देने का कार्य करेंगे़ कोचाधामन के जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि सुरजापुरी मुसलमान शैक्षणिक एवं आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़े हैं. वर्षों से सुरजापुरी मुसलमानों की उपेक्षा होती रही है. सुरजापुरी मुसलमानों को अत्यंत पिछड़ा वर्ग एनेक्सर वन में शामिल करने की मांग वर्षों पुरानी है़ हमने मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांगे रखी है़ हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारी मांगों को जरूर पूरा करेंगे़ ठाकुरगंज के जदयू विधायक नौशाद आलम ने कहा कि देश आजाद होने के बाद भी सूरजापुरी मुसलमानों की विकास की दौड़ में काफी पीछे रह गये. शैक्षणिक व आर्थिक रूप से उनका पिछड़ापन बढ़ता गया. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री सुरजापुरी मुसलमानों का दर्द समझते हैं और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि बहुत जल्द सुरजापुरी मुसलमानों को अत्यंत पिछड़ी जाति में शामिल कर हमारी वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेंगे़ विधायक तौसीफ आलम ने कहा कि सुरजापुरी मुसलमानों को अत्यंत पिछड़ी जाति में शामिल करने की मांग जायज मांग है़ किशनगंज पूर्णिया, कटिहार एवं अररिया सहित पूरे सीमांचल में सुरजापुरी मुसलमानों की एक बड़ी आबादी है़ जो समाज की मुख्य धारा से कटी हुई है़ इनके उत्थान के लिए अत्यंत पिछड़ी जाति में शामिल करना समय की मांग है और मुख्यमंत्री सुरजापुरी मुसलमानों की इस वर्षों पुरानी मांगों को जरूर पूरा करेंगे़