हादसा .बाइक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी
Advertisement
साइिकल सवार की मौत
हादसा .बाइक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल किशनगंज : नगर परिषद क्षेत्र के हलीम चौक के समीप कदम रसूल के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी़ टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल चालक रहमान हुसैन की घटनास्थल पर […]
दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
किशनगंज : नगर परिषद क्षेत्र के हलीम चौक के समीप कदम रसूल के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी़ टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल चालक रहमान हुसैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा बाइक सवार पप्पू ऋषिदेव व चालक परमानंद साह भी बुरी तरह जख्मी हो गये़ बुधवार की देर शाम बेलागंज जोकीहाट अररिया निवासी परमेश्वर साह के पुत्र परमानंद साह एवं बहादुर ऋषि के पुत्र पप्पू ऋषिदेव किशनगंज से अपना कार्य समाप्त कर वापस अपनी बाइक से जोकीहाट अपने घर लौट रहे थे़
घर लौटने के क्रम में हलीम चौक कदम रसुल के पास अचानक साइकिल सवार के सामने आ जाने की वजह से बाइक तथा साइकिल में टक्कर हुई, जिसमें नुनिया टोली वार्ड नंबर 6 निवासी मकबुल हुसैन के 20 वर्षीय पुत्र रहमान हुसैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़ घटना के तुरंत बाद मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को सदर अस्पताल लाया जहां रहमान हुसैन को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर रूप से घायल पप्पू ऋषिदेव व परमानंद साह को भर्ती कर इलाज प्रक्रिया शुरू कर दी़ अस्पताल में इलाज के बाद गुरुवार की सुबह दोनों घायलों को होश आया एवं पूछने पर कुली का कार्य करने वाले पप्पू ऋषिदेव ने बताया कि मैं परमानंद साह के साथ उनका माल गाड़ी से खाली करने किशनगंज आया था़ परमानंद गेंहू व धान की खरीद-बिक्री करता है़ इसी कार्य के सिलसिले में वह मुझे यहां लेकर आया था तथा हम दोनों एक ही जगह के निवासी है़ परमानंद साह को ठीक से होश नहीं आया़ चिकित्सकों द्वारा इलाज जारी है एवं पप्पू ऋषिदेव के चेहरे पर कई टांके लगे हैं तथा कई जगह शरीर पर गंभीर जख्म बना हुआ है़ घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला तथा हलीम चौक से लहरा चौक के बीच आगजनी कर लोगों ने घंटों तक सड़क जाम कर दिया़ ओवर लोडिंग वाहनों की रोक की मांग की़ आक्रोशित लोगों ने कहा कि ओवर लोडिंग वाहनों के गुजरने की वजह से सड़क की हालत बहुत खराब है जिसकी वजह से आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है़ इससे पहले भी कई लोगों की जान दुर्घटना में चली गयी है़ गुरुवार को अस्पताल में मृत रहमान हुसैन का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement