किशनगंज : जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ा है और पुलिस बेलगाम हो गयी है़ अपराधियों के साथ पुलिस का गंठजोड़ है. पुलिस के शह पर ही अपराधी बेखौफ अपराध को अंजाम दे रहे है़ं उक्त बातें जिला परिषद अध्यक्ष रूकैया बेगम के हवाले से उनके पति व पूर्व जिप अध्यक्ष फैयाज आलम ने कही़ फैयाज आलम ने कहा कि मीरभीट्ठा में अवैध वसूली व हत्या के मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है़ उन्होंने बताया कि अपराधी पुलिस की आंखों के सामने घूम रहे हैं कि फिर भी पुलिस उसे नहीं पकड़ रही है़
श्री आलम ने बताया कि मैं और जिप अध्यक्ष जब मीरभीट्ठा मामले को लेकर एसपी से मिला तो एसपी ने कहा कि अनुसंधान में केस आरोपियों के विरुद्ध सही हो गया है़ जल्द ही सभी अभियुक्त जेल में होंगे़ लेकिन एसपी द्वारा बोले गये यह बयान के महीनों हो गये लेकिन अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है़ इससे स्पष्ट है
कि दारोगा एसपी की बातों को गंभीरता से नहीं लेते है़ं वहीं उन्होंने पौआखाली थाना कांड संख्या 18/17 का जिक्र करते हुए कहा कि मजीरूद्दीन पर आरोपियों ने जान मारने की नीयत से धारदार हथियार से सिर पर वार किया था़ लेकिन पौआखाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भादिव की धारा 307 भी नहीं लगायी. बाद में इंस्पेक्टर अपने सुपरविजन में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध 307 लगाने को बाध्य हुए़ फैयाज आलम ने स्पष्ट रूप से कहा कि वर्तमान में पुलिस का जैसा रवैया है इससे लोग आक्रोश में है और यह आक्रोश एक दिन जनआंदोलन में तब्दील हो जायेगा.