17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंका, पत्नी और ससुराल वाले फरार

नालंदा के सारे थाना क्षेत्र गिलानी गांव में ससुराल आये युवक की हत्या कर दी गयी. दरअसल युवक का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था, जिसके बाद पत्नी ने अपने घर वालों के साथ मिलकर पति को जहर दे दिया, जिससे उनसकी मौत हो गयी.

नालंदा. नालंदा के सारे थाना क्षेत्र गिलानी गांव में ससुराल आये युवक की हत्या कर दी गयी. दरअसल युवक का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था, जिसके बाद पत्नी ने अपने घर वालों के साथ मिलकर पति को जहर दे दिया, जिससे उनसकी मौत हो गयी.

शव को खेत मे फेंक कर फरार

मृतक रहुई थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी रंजन पासवान का 22 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार है. मृतक के पिता का आरोप है कि ससुराल वाले उसकी हत्या कर शव को खेत मे फेंक कर फरार हो गये हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की है.

पत्नी से अक्सर होता था विवाद

परिजन ने बताया कि एक साल पूर्व ही युवक की दूसरी शादी गिलानी गांव निवासी प्रीति देवी से हुई थी. युवक का दूसरी पत्नी से अक्सर विवाद और नोकझोंक हुआ करती थी. बीती रात को पत्नी और ससुराल वालों ने जहर देकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसकी लाश को खेत में फेंककर सभी लोग फरार हो गये. पड़ोसियों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. तब मृतक के परिजन गांव पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, सारे थानाध्यक्ष नदीम अख्तर ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल लगता है कि परिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की है. पुलिस जांच में जुटी है. ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हैं.

बहन का दावा

मृतक की बहन ममता देवी ने कहा कि एक साल पूर्व ही मेरे भाई की दूसरी शादी हुई थी, पत्नी से हमेशा विवाद होता रहता था, कल रात वो अपने ससुराल गया था, जहां उनलोगों ने उसे जहर देकर मार डाला. पड़ोसियों से खबर मिली तो हमलोग वहां गए और उसके बाद पुलिस को सूचना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें