गोगरी. थाना क्षेत्र के नगर परिषद गोगरी में गुरुवार को हाइटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. युवक पिकअप वाहन के छत पर चढ़कर सामान उतार रहा था. इसी दौरान 11 हजार वोल्ट की तार के चपेट गया. जिसके कारण युवक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही गोगरी पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश है. बता दें कि नगर परिषद क्षेत्र के छोटी मुश्कीपुर निवासी उमेश साह के 27 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार पिकअप पर से सामान उतारकर रामपुर जीएन बांध के किनारे बने गोदाम में रख रहा था. इसी बीच हाइटेंशन तार की चपेट में आने से विक्की कुमार झुलस गया. आनन- फानन में परिवार वालों ने उसे गोगरी के अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना से परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू की है. इस हादसे ने मृतक के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. मृतक परिवार के भरण पोषण के लिए वह मजदूरी कर परिवार चलाता था. परिवार और परिजन का भविष्य अब अनिश्चितता के भंवर में है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे पड़ोसियों में मातम का माहौल है. जनप्रतिनिधि ने प्रशासन से आर्थिक मदद करने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

