खगड़िया. व्यवहार न्यायालय परिसर में कारतूस के साथ प्रवेश कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गये युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया जाता है कि भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव निवासी टुनटुन शर्मा के पुत्र निखिल कुमार दो जिंदा कारतूस के साथ व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रवेश कर रहा था. व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर तैनात जवानों द्वारा युवक को कारतूस के साथ पकड़ लिया. चित्रगुप्त नगर में कांड संख्या 29/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

