चौथम. प्रखंड के कैथी गांव में तीन दिवसीय कार्तिक मेला के अवसर पर रविवार की शाम तक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दंगल प्रतियोगिता में देश के कोने कोने से आए अंतरराष्ट्रीय महिला व पुरुष पहलवानों ने भाग लिया. दंगल में महिला व पुरुष पहलवानों ने एक से बढ़कर एक दांव पेंच दिखाए. इस दौरान दंगल को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. खासकर के महिला पहलवानों को देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्सुकता देखी गयी. मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष उप मुखिया मुकेश कुमार सिंह व मुखिया शशि भूषण कुमार ने बताया कि दंगल प्रतियोगिता में देश के कोने कोने से आए पहलवान भाग ले रहे हैं. रविवार को गोरखपुर से आए राज बहादुर पहलवान ने देवरिया के मैनेजर पहलवान को हरा दिया. बनारस के नौशाद पहलवान ने उसरी के बमबम पहलवान को चित किया. बनारस के रंजीत पहलवान व दिल्ली के पवन पहलवान के बीच मुकाबला बराबरी का रहा. वाराणसी के सियाराम पहलवान व उसरी के विभीषण पहलवान के बीच मुकाबला टाई रहा. दंगल प्रतियोगिता में टीकारमपुर के सलन पहलवान ने कानपुर के मलखान पहलवान को चित कर बाजी मारी. उसरी के करेलाल पहलवान ने यूपी के उमेश पहलवान को हरा दिया. गोरखपुर के लालू पहलवान व दिल्ली के सलमान पहलवान के बीच मुकाबला बराबरी पर छुटा. महिला पहलवानों में अयोध्या के शोभा पहलवान ने कानपुर के अलखा पहलवान को चित किया. छपरा के नेहा पहलवान ने कानपुर के रीता पहलवान को हराया. इसके अलावा दर्जनों पहलवानों ने दंगल में भाग लिया. इधर विजेता पहलवानों को आयोजकों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. इससे पहले मेला के अवसर पर सात व आठ की रात में जागरण कार्यक्रम सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जबकि मेले में कई झूला भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

