12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परबत्ता के लिए हमेशा काम करना हमारी प्राथमिकता: सम्राट चौधरी

थाना क्षेत्र के हरिवंश उच्च विद्यालय महद्दीपुर बंदेहरा में शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल शौर्य के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे

परबत्ता हमारा दूसरा घर है पसराहा. थाना क्षेत्र के हरिवंश उच्च विद्यालय महद्दीपुर बंदेहरा में शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल शौर्य के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भले मेरा जन्म तारापुर में हुआ हो. लेकिन उनका कर्मभूमि परबत्ता विधानसभा क्षेत्र रहा है. परबत्ता विधानसभा क्षेत्र 2000 ई. पहली बार राजद से चुनाव लड़कर बिहार विधानसभा पहुंचे थे. तब से लेकर 2013 तक में दो बार जीतकर क्षेत्र की जनता काम किया. वे किसी भी दल में रहें, लेकिन परबत्ता की जनता के लिए हमेशा काम की प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा कि परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित उम्मीदवार लोजपा आर के बाबूलाल शौर्य आपके बीच मैदान में हैं. परबत्ता मेरा दूसरा घर है. यहां की सभी समस्या से अवगत हूं. परबत्ता के लिए सभी क्षेत्रों में मैंने काम किया है. आगे भी करुंगा. जिस प्रकार परबत्ता की जनता अपना बेटा समझकर हमेशा साथ दिया है. उसी तरह बाबूलाल शौर्य को भी अधिक से अधिक मत देकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे. बाबूलाल शौर्य को निर्भिक होकर वोट दें. किसी से डरने की जरूरत नहीं है. मौके पर सांसद राजेश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, सुहेली मेहता, श्रीकांत सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel