7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में 13 थाने में खुले महिला हेल्प डेस्क,पीड़िता निर्भिक होकर सुना सकेंगे पीड़ा

एसपी ने जारी किया महिला हेल्प डेस्क का पदाधिकारी का नाम व मोबाइल नंबर

एसपी ने जारी किया महिला हेल्प डेस्क का पदाधिकारी का नाम व मोबाइल नंबर — हेल्प डेस्क पदाधिकारी के मोबइल पर भी पीड़िता कर सकेंगी शिकायत, होगा एक्शन

खगड़िया. जिले की पीड़ित महिलाएं व युवती निर्भिक व बेहिचक होकर अब महिला पुलिस को पीड़ा सुना सकेंगे. इसके लिए पुलिस ने जिले के 13 थाने में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की है. जहां एक महिला पदाधिकारी हमेशा तैनात रहेंगे. साथ ही पीड़ित महिलाएं की समस्या सुनेगी और त्वरित कार्रवाई करेंगे. एसपी चंदन कुमार कुमशवाहा ने जिले के 13 थाने में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की है. यहां पीड़ित महिलाएं घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, दुर्व्यवहार, छेड़खानी, यौन-उत्पीड़न सहित अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याओं/ शिकायतें सुना सकेंगी. यहां दर्ज होने वाली सभी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा. महिला सशक्तिकरण तथा पीड़ित महिलाओं की ससमय सहायता करने/ न्याय दिलाने के उद्देश्य से थानों में महिला हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है. अच्छी बात तो यह है कि सभी महिला हेल्प डेस्क पर पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा द्वारा महिला पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है, जहां पीड़ित महिलाएं निःसंकोच तथा बेहिचक अपनी समस्याएं/ पीड़ा महिला पदाधिकारी को सुना सकेंगी. पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के नगर, अलौली, चौथम, महेशखूंट, परबत्ता, गोगरी, एससी एसटी, मानसी, मुफस्सिल, बेलदौर, पसराहा, मोरकाही तथा चित्रगुप्त नगर थाना में महिला हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है. यहां तैनात पुलिस अवर निरीक्षक महिला पुलिस पदाधिकारी की तैनाती के साथ- साथ इनका मोबाईल नंबर भी जारी किया गया है. महिला हेल्प डेस्क के साथ- साथ महिलाएं एवं बच्चे महिला हेल्प डेस्क पर पदस्थापित पदाधिकारी के मोबाईल पर भी फोन कर अपनी समस्या बता सकेंगे. जिसका ससमय निराकरण किया जाएगा. बताया जाता है कि उक्त थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर पहुंचने वाली महिलाओं की शिकायत सुनने से लेकर उनकी काउंसिलिंग करने तक की व्यवस्था होगी. पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई किये जाने की बातें कही गई है.

थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी व मोबाइल किया गया जारी

थाना पु.पदाधिकारी का नाम नंबर

नगर सीमा कुमारी 8581989100अलौली आशा कुमारी 7320893434चौथम अंतिमा कुमारी 6299075851महेशखूंट सावित्री कुमारी 7903732383परबत्ता निशा कुमारी 9153203759गोगरी निकिता भारती 6233932739एससीएसटी रेखा कुमारी 7369043728मानसी खुशबू कुमारी 6201508695मुफस्सिल पूजा कुमारी 7667430889बेलदौर किरण कुमारी 6204095177पसराहा शारदा गुप्ता 9304489427मोरकाही ज्योत्सना कुमारी 6206683193चित्रगुप्त नगर प्रियंका कुमारी 7488045759

निर्भिक होकर पीडिता बता सकेंगी समस्या.

महिलाओं को अमूमन अपनी समस्या थाने में जाकर बताने में कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है, जब वह थाना पहुंचती है तो अक्सर उनका सामना पुरुष पुलिस पदाधिकारी से होता है. ऐसे में महिलाएं संकुचित होकर अपनी बात रखती थी. लेकिन महिला हेल्प डेस्क स्थापित होने के बाद महिलाओं की उक्त परेशानी दूर हो जाएगी. पीड़िता अब महिला पुलिस पदाधिकारी के समक्ष महिलाएं बेहिचक एवं निर्भीक होकर अपनी बात रख सकेंगे.

कहते हैं अधिकारी

थाना में महिलाओं के लिए सहयोग एवं सौहर्दपूर्ण वातावरण बनाने, महिला/ पीड़ितों के मन में कानून तथा पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने सहित महिला घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना,दुर्व्यवहार, छेड़खानी, यौन- उत्पीड़न आदि समस्याओं/ शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर पीड़िता को न्याय दिलाने के उद्देश्य से जिले के 13 थानों में महिला हेल्प डेस्क स्थापित कर वहां महिला पुलिस पदाधिकारी की तैनाती तथा उनका मोबाईल नंबर जारी किया गया है. पीड़ित महिला/ बच्चे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सीधा महिला हेल्प डेस्क पदाधिकारी को भी कॉल कर सकते हैं. फोन कॉल के जरीए प्राप्त शिकायतों का भी ससमय निराकरण कराया जाएगा.

चंदन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel