गोगरी. चारों विधानसभा क्षेत्र के मतगणना परिणाम में ग्रामीण मतदाताओं ने शहरी मतदाताओं को पछाड़ दिया है. बीते 6 नवंबर को हुए चुनाव में भी यह बात सामने आयी थी कि मतगणना परिणाम में इस पर मुहर लगा दी. जिसके बदौलत खगड़िया के राजनीतिक समीकरण में भी पहली बार तब्दीली भी देखी गयी. यहां के चार विधानसभा सीट में से 4-0 का समीकरण रहा. सभी विजेता उम्मीदवारों ने भी गांव के झोपड़ी में रहने वाले मतदाताओं को साधुवाद भी दिया है. खगड़िया की मतगणना परिणाम पर गौर करें तो परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में 30 ऐसे मतदान केंद्र थे, जहां 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. ये सभी मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों से ही संबद्ध है. बेलदौर में भी कमोवेश यही नजारा देखा गया. यहां के करीब 25 से अधिक ऐसे मतदान केंद्र चिह्नित हुए जहां 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था. खगड़िया विस में तो शहरी मतदाता पर ग्रामीण मतदाता भारी पड़े. यहां के शहरी मतदान केंद्र पर अधिकतम 60 प्रतिशत तक मतदान हुआ, जबकि इसी विस के सर्वाधिक 80 प्रतिशत तक मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के थे. अलौली में भी शहरी मतदाताओं को ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने काफी पीछे छोड़ दिया है. जिसके कारण खगड़िया में बीते चुनाव के बदले मतदान प्रतिशत में इजाफा हुआ. परबत्ता में 67076, बेलदौर में 67.04, अलौली में 67.13 एवं खगड़िया में सर्वाधिक 69.93 प्रतिशत मतदान हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

