महिला संवाद कार्यक्रम 17 अप्रैल से 14 जून तक होगा संचालित 1408 ग्राम संगठन स्तर पर होगा महिला संवाद कार्यक्रम खगड़िया. समाहरणालय सभागार में शनिवार को महिला संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया. महिला संवाद कार्यशाला का संचालन जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका के मार्गदर्शन में किया गया. बिहार ग्रामीण आजीविका मिशन (जीविका) के तत्वावधान में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी डीएम सह डीडीसी अभिषेक पलासिया ने किया. प्रभारी डीएम ने कहा कि महिला संवाद का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर की महिलाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी देना है. साथ ही ग्रामीण स्तर पर उन महिलाओं की अपेक्षाओं को समाहित कर दस्तावेजीकरण कर एवं संकलित कर एप में उसकी प्रविष्टि करना है. यह संवाद महिलाओं की भागीदारी और सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम है. संवाद कार्यक्रम आगामी 17 अप्रैल से सभी 1408 ग्राम संगठन स्तर पर आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम 14 जून तक संचालित होगा. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना. उनके अनुभवों एवं अपेक्षाओं को सुनना है. इसी दौरान प्रभारी डीएम द्वारा संवाद कार्यक्रम का नियमित अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के लिए उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया. प्रभारी डीएम ने कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि महिला संवाद कार्यक्रम में सभी विभागों से समन्वय कर सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे. संवाद कार्यशाला में जिला एवं प्रखंड स्तर के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है