खगड़िया. सर्प दंश से बेहोश महिला की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. घटना बीते बुधवार देर रात की बताई जा रही है. बताया जाता है कि सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के रैठी गांव निवासी सुशील सदा की 21 वर्षीय पत्नी पारो देवी अलौली थाना क्षेत्र के मधुरा गांव आई थी. मायका मधुरा में विषैला सर्प ने डंस लिया. जिसके कारण वह मूर्छित हो गयी. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां मूर्छित महिला की मौत हो गयी. गुरुवार की शाम मृतक के परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन अस्पताल प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम करने में टालमटोर किया जा रहा था. घंटों प्रयास के बाद शाम 4.45 बजे तक पोस्टमार्टम नहीं किया गया. परिजन इधर उधर भटक रहे थे. घटना की जानकारी लेने वाले हर लोगों से पोस्टमार्टम की गुहार लगा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

