बेलदौर. थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के मामले में केसल दर्ज किया है. पुलिस ने ससुराल के लोगों के विरुद्ध गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. इस मामले में मृतका के भाई पसराहा थाना क्षेत्र के तेलिया बथान निवासी संजय शाह के 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर उसके ससुराल पक्ष के लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाया है. बताया कि मेरी 22 वर्षीय बहन आरती कुमारी की शादी बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव निवासी किशुन साह के 25 वर्षीय पुत्र प्रवीण साह के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. वही शादी में अपने बहन को दहेज के तौर पर अठन्नी भर सोना, सात भर चांदी की आभूषण नकद करीब 51 हजार रुपया दिए थे. शादी के बाद मेरी बहन के साथ उसके ससुराल पक्ष के लोग करीब 2 वर्ष अच्छा व्यवहार करते रहे इस दौरान मेरी बहन को एक पुत्री भी हुआ. इसके बाद मेरे बहन का पति प्रवीण साह दहेज के तौर पर फिर से एक लाख रुपए की मांग करने लगा, नहीं देने पर मेरे बहन के साथ मारपीट किया जाने लगा. मारपीट मामले को अपने स्तर से कई बार समझौता भी किया, मेरी बहन तीन माह की गर्भवती हो गई, गर्भवती हालत में मेरे बहन के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट किया. इसके बाद बीते गुरुवार को करीब 1 बजे दिन में मेरी बहन की हत्या कर शव को छुपाने के लिए कोसी नदी में फेंक रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मेरी बहन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि मृतका के भाई के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. मामले को गंभीरता से लेते पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

