खगड़िया. स्थानीय जंक्शन के रेलवे माल गोदाम के समीप रेलवे ट्रेक पार करने के दौरान एक वृद्ध महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. बताया जाता है कि बुधवार की शाम 75 वर्षीय महिला रेलवे ट्रेक पार कर रही थी. इसी दौरान राजधानी ट्रेन के चपेट में आ गयी. वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. आरपीएफ ने शव को पहचान के लिए रखा है. बताया जाता है कि माल गोदाम के समीप प्रतिदिन सैंकड़ों लोग शहर के उत्तरी भाग से शहर के दक्षिणी भाग आवागमन करते हैं. इसे लेकर रेल प्रशासन ने माल गोदाम के समीप आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

