महेशखूंट. थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी मदारपुर पंचायत के मध्य विद्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गयी. गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बलमजान गांव निवासी नवल किशोर शाह की 36 वर्षीय पत्नी रुकमणी देवी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतका के पति ने बताया कि बीते बुधवार क शाम पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर गोगरी-जमालपुर सब्जी खरीदने जा रहा था. इसी दौरान छोटी मदारपुर गांव के मध्य विद्यालय के समीप पीछे से आ रही ट्रैक्टर ने बाइक को धक्का मार दिया. इसके कारण बाइक पर बैठे रुकमणी देवी जख्मी हो गयी, जबकि उसका पति को मामूली सी चोट लगी. ग्रामीणों की मदद से जख्मी महिला को गोगरी अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सक ने जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार कर इलाज के लिए रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि बेगूसराय ले जाने के दौरान जख्मी महिला की रास्ते में मौत हो गयी. गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. लोगों ने एसडीओ से मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

