मानसी. थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह में बीते मंगलवार देर रात्रि पत्नी ने पति पर धारदार चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. जख्मी पति का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा बताया जाता है कि सैदपुर गांव निवासी राजो यादव के पुत्र अजीत कुमार को पत्नी ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया है. बताया जाता है कि पति व पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि जख्मी द्वारा अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर दोषी लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

