15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“जीत किसी की भी हो, इंसानियत और भाईचारा बनाए रखें ” – थानाध्यक्ष

भौतिक रूप से और सोशल मीडिया पर भी किसी प्रकार के गलत पोस्ट करने से परहेज करें.

पसराहा. बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना (काउंटिंग) को देखते हुए शुक्रवार को पसराहा थानाध्यक्ष ने अर्धसैनिक बलों के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर गश्त (पेट्रोलिंग) कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मतों की गिनती हो रही है. गिनती में कोई भी पार्टी जीते, हम लोगों को आपस में इंसानियत और भाईचारे को बनाए रखना है. भौतिक रूप से और सोशल मीडिया पर भी किसी प्रकार के गलत पोस्ट करने से परहेज करें. हमें अपने ही समाज के लोगों के साथ रहना है. आप अपने समाज के लोगों से किसी भी प्रकार का मतभेद न रखें और परिणाम पर किसी से न उलझें. साइबर पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है. पसराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बन्देहरा चौक, बन्देहरा बाजार, महद्दीपुर चौक, पिपरपांती बाजार, बसुआ, पसराहा सहित दर्जनों जगहों पर विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है. पसराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पसराहा पुलिस तत्पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel