9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश बाद गेहूं की कीमत में उछाल, खलिहान तक पहुंचने लगे व्यापारी

बारिश बाद गेहूं की कीमत में उछाल, खलिहान तक पहुंचने लगे व्यापारी

गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र सहित जिले में गेहूं की कटाई के साथ ही इसकी खरीदारी ने रफ्तार पकड़ ली है. खास बात यह है कि इस बार व्यापारी खुद गांवों के खलिहान और किसानों के दरवाजे तक पहुंच रहे हैं और बढ़े हुए दाम पर गेहूं खरीद रहे हैं. शुरुआत में जहां गेहूं का भाव 2400 रुपये प्रति क्विंटल था, वहीं अब यह बढ़कर 2800 रुपये तक पहुंच गया है. व्यापारियों का कहना है कि औसतन एक कट्ठा में 50 से 70 किलो गेहूं ही निकल रहा है. वहीं, दूसरे राज्यों के स्टॉकिस्ट पहले ही बढ़ती कीमत का अंदाजा लगाकर गांव-गांव जाकर गेहूं की खरीदारी करा रहे हैं. बड़े स्टॉकिस्ट अपने लोगों को यह निर्देश दे चुके हैं कि किसान यदि ज्यादा भाव भी मांगे तो खाली हाथ न लौटें क्योंकि आने वाले दिनों में गेहूं का दाम और बढ़ेगा. थोक व्यापारी ने बताया कि शुरू से ही भाव उम्मीद से ज्यादा रहा. जमालपुर के व्यापारी प्रकाश साह ने कहा कि किसानों ने गेहूं की जगह मक्के की खेती पर ज्यादा ध्यान दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel