गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र में सर्दी अब पूरी रफ्तार पकड़ चुकी है. बीते 48 घंटे में मौसम ने ब्रेक लगाया है. सुबह-शाम घना कोहरा, सड़क पर रेंगते वाहन और हवा में बढ़ती सिहरन पूरा आवरण में कैद-सा दिखने लगा है. शनिवार को अलसुबह एनएच-31, महेशखूंट अगुवानी रोड के मुख्य चौक-चौराहों पर कोहरे के कारण वाहन हेडलाइट जलाकर भी मुश्किल से आगे बढ़ पा रहे थे. कई जगह दोपहिया वाहन चालकों को बीच सड़क रुककर दिशा तय करनी पड़ी. पछुआ हवा का प्रवाह अभी रहेगा जारी कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक विपुल कुमार मंडल ने बताया कि पछुआ हवा का प्रवाह अभी जारी है और आने वाले 24 घंटों में रात का तापमान लुढ़ककर 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री दर्ज किया गया. उन्होंने चेताया कि 4 से 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा सुबह की नमी के साथ मिलकर और ठंड पैदा करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

