खगड़िया. वारंटी उत्पाद विभाग के दारोगा से पीड़ित युवक को जान का खतरा है. पीड़ित युवक ने एसपी को आवेदन देकर वारंटी एसआइ व एएसआइ को गिरफ्तार करने की मांग की है. सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के उटेसरा बहुअरवा गांव निवासी लछिंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र गणेश प्रसाद सिंह ने कहा कि चित्रगुप्त नगर थाना कांड संख्या 11/24 मामले में उत्पाद विभाग के एसआइ राजकुमार व एएसआइ बैजनाथ यादव के गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट निकला हुआ है, लेकिन अब तक आरोपित दारोगा की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि यदि वारंटी दारोगा की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो उन्हें जान का खतरा बना रहेगा. पीड़ित गणेश ने बताया कि पूर्व में भी दारोगा के लोगों द्वारा मोबाइल पर धमकी दिया जा चुका है. अब न्यायालय से वारंट जारी हो चुका है. उन्हें आशंका है कि दोनों दारोगा मिलकर उनकी हत्या के लिए षड्यंत्र किया जा सकता है. क्या है मामला पीड़ित गणेश सिंह ने बताया कि बीते 21 अप्रैल 2024 को पड़ोसी मजदूर रामकुमार को नशे की हालत में उत्पाद विभाग की पुलिस पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलने पर गणेश न्यायालय में फाइन जामा कर उत्पाद विभाग कार्यालय पहुंचकर मजदूर का बाइक छोड़ने का अनुरोध एसआइ राजकुमार से किया. पीड़ित ने बताया कि राजकुमार द्वारा रुपये की मांग की गयी. रुपये नहीं दिये जाने पर उत्पाद विभाग के एसआइ राजकुमार व एएसआइ बैजनाथ यादव सहित पांच अज्ञात लोगों ने मारपीट करना शुरु कर दिया. इसके कारण गणेश कुमार मूर्छित हो गया. बेहोशी की अवस्था में दारोगा द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गणेश को रेफर कर दिया. चित्रगुप्त नगर थाना में दारोगा के विरुद्ध दर्ज करायी गयी प्राथमिकी जख्मी गणेश सिंह के ससुर अलौली निवासी श्रवण सिंह ने चित्रगुप्त नगर थाना में आवेदन देकर एसआइ राजकुमार व एएसआइ बैजनाथ यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने दोनों दारोगा व पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 11/24 दर्ज किया. मामले की जांच का आदेश दारोगा सतेंद्र सिंह को बनाया. दारोगा सतेंद्र सिंह के अनुरोध पर न्यायालय ने एसआइ व एएसआइ के विरुद्ध वारंट जारी कर दिया. हालांकि वारंट जारी होते ही राजकुमार व बैजनाथ यादव फरार हो गया. कहते हैं प्रभारी थानाध्यक्ष चित्रगुप्त नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही वारंटी दारोगा को गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल वारंटी फरार चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

