बेलदौर. नपं के गांधी इंटर विद्यालय के खेल मैदान के भूखंड को अतिक्रमित कर झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को अंचल प्रशासन ने अविलंब खाली करने की चेतावनी दी. जानकारी के मुताबिक शनिवार को सीओ अमित कुमार, राजस्व पदाधिकारी सत्यनारायण झा, गांधी इंटर विद्यालय के एचएम विपिन कुमार यादव, हल्का कर्मचारी विनोद कुमार पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर अतिक्रमणकारी गौरी शंकर साह एवं महेश्वरी साह के अवैध तरीके से बनाये गए दुकान पर पहुंचकर खेल मैदान की जमीन पर बने घर को दो दिन के अंदर खाली करने का निर्देश दिया, अन्यथा जेसीबी मशीन से तोड़कर हटा दिये जाने की चेतावनी दी. विदित हो कि गांधी इंटर विद्यालय के खेल मैदान के चारों तरफ स्टेडियम के चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है. उक्त लोगों के द्वारा खेल मैदान के जमीन को अतिक्रमित कर झोपड़ी बनाकर रहने से निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. उक्त मामले को लेकर गांधी इंटर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा सीओ अमित कुमार को लिखित आवेदन दिया गया था. आवेदन के आलोक में अंचल प्रशासन द्वारा उक्त कारवाई की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

