खगड़िया. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला कार्यालय में शनिवार को अलौली (सुरक्षित) विधानसभा के प्रमुख एवं वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुयी. बैठक में रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने भाग लिया. बैठक में अलौली विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार यश राज की चुनाव पर चर्चा की गयी. मतदान की तिथि छह नवम्बर को यश राज के पक्ष में मतदान कराने की अपील की. पशुपति पारस ने कहा कि जिस तरह से आपलोग अपने उम्मीदवार यश राज के पक्ष में दिन रात मेहनत कर रहे हैं. निश्चित रूप से आपलोगों का मेहनत रंग लायेगा. पूरे अलौली विधानसभा में आप सभी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार किया है. पूरे विधानसभा में जिस तरह का इस लोकतंत्र के महापर्व में यश राज के पक्ष में वोटरों में उत्साह उल्लास का माहौल दिखाई दे रहा है. निश्चित रूप से आपके पार्टी का उम्मीदवार यश राज विधानसभा पहुंचाएंगे. बैठक का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, अलौली प्रखंड के पूर्व प्रमुख संजीव कुमार, रौन पंचायत के पूर्व मुखिया अरुण कुमार यादव, ललन प्रसाद सिंह, रौन पंचायत के मुखिया राम इकबाल साह, हरिपुर पंचायत मुखिया अनिल शर्मा, मो. मासूम, नईम उद्यीन फरीदी, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, गिरिश कुमार यादव, अरविंद कुमार साव, रामदयाल पासवान, विनोद यादव, अलौली प्रखंड के पूर्व राजद अध्यक्ष गजेंद्र हिमांशु, उपप्रमुख असराहुल हक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

