25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेलदौर मतदाता सूची पुनरीक्षण डाटा अपलोडिंग में रहा अव्वल

बेलदौर मतदाता सूची पुनरीक्षण डाटा अपलोडिंग में रहा अव्वल

दूसरे नंबर पर वैशाली का महुआ का रहा दबदबा बेलदौर. आगामी विधानसभा चुनाव को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर चुनाव आयोग की मिशन मोड में शुरू की गयी विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य अब जोर पकड़ने लगी है. प्रतिस्पर्धा की भावना से इस कार्य को ससमय से बेहतर तरीके से संपन्न कराने में युद्धस्तर से अधिकारियों की टीम ने निचले पायदान की बीएलओ समेत प्रतिनियुक्त कर्मियों की टीम को लगातार माॅनिटरिंग कर टीम वर्क की प्रतिस्पर्धा शुरू कर दी है. इसके कारण 150 बेलदौर विधानसभा की टीम ने उक्त पुनरीक्षण कार्य में तीन जुलाई को एकत्र हुए डाटा अपलोडिंग में बेहतर परिणाम दिखाकर सूबे में पहला स्थान हासिल कर अन्य जिलों के लिए एक नजीर बन गये, जबकि दूसरे स्थान पर वैशाली जिले का 126 महुआ विधानसभा 8283 पुनरीक्षण कार्य का डाटा अपलोडिंग कर अपनी पहचान बनाने में सफल रहे. विदित हो कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर वर्ष 2003 के बाद देश में पहली बार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान आयोग के दिशा निर्देश पर 25 जून से 26 जुलाई तक किया जाना प्रस्तावित है. वहीं उक्त अभियान में पूर्व के मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं का गणना फॉर्म घर-घर जाकर उपलब्ध करवाया जा रहा है, इनमें वंचित व 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके मतदाता का नाम जोड़ने, मृत व पलायित मतदाताओं के नाम विलोपित करने का कार्य भी शामिल हैं. इस संबंध में बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बेहतर परिणाम पूरी टीम के कड़ी मेहनत का परिणाम है. वहीं तीन जुलाई की रात सवा 10 बजे तक में बीएलओ एप के माध्यम से बेलदौर विधानसभा 150 में 10632 मतदाताओं के फॉर्म को अपलोड किया गया है, जबकि 151 परबत्ता विधानसभा में 6144, अलौली विधानसभा 148 में 3632 ,149 खगड़िया विधानसभा में 3592 मतदाताओं के फॉर्म को बीएलओ एप पर अपलोड किया जा चुका है. इसके बाद दूसरे पायदान पर वैशाली महुआ विधानसभा 126 में 8283 अपलोड किया गया है, जबकि सबसे कम जहानाबाद मखदुमपुर 218 विधानसभा में मात्र 58 मतदाताओं का प्रपत्र अपलोड किया गया है. वहीं गोगरी डीसीएलआर राजकुमार ने बताया इस कार्य में लगे कर्मियों के मेहनत से बेलदौर विधानसभा 150 सूबे में टॉप स्थान पर रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

IND vs ENG ओवल टेस्ट

ओवल टेस्ट में भारत की जीत पर क्या है आपकी राय?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub