गोगरी. विधानसभा चुनाव परिणाम को इस बार आमजन अपने घर बैठकर जान सकेंगे. इसके लिए मतगणना केंद्र या टीवी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. केवल स्मार्ट फोन की जरूरत पड़ेगी. चुनाव परिणाम से जुड़ी पल-पल की जानकारी के लिए मोबाइल एप जारी किया गया है. इसके लिए स्मार्ट फोन में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करना पड़ेगा. घर बैठे चुनावों के परिणाम जानने के लिए आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से वोटर हेल्पलाइन नाम का एप डाउनलोड करें. मोबाइल में इंस्टाल होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग नाम से स्क्रीन खुल जाएगी. जिसमें छह विकल्प फॉर्मस, कंप्लेंन, ईवीएम, इलेक्शन, रिजल्ट, कैंडिडेट के होंगे. उनमें से परिणाम जानने के लिए रिजल्ट पर क्लिक 2025 चुनाव तथा उसके बाद राज्य चुनना है. जिसके बाद जिला तथा फिर विधानसभा क्षेत्र व बूथ वार रिजल्ट जान सकते हैं. इसके अलावा इस एप से आप विधायक व सांसदों सहित चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों का बायोडाटा भी जान सकते हैं. एप के अलावा घर बैठे परिणाम जानने के लिए इस बार सुविधा पोर्टल काम करेगा. कोई भी व्यक्ति अपना वोटर कार्ड नंबर फीड करेगा तो उसे उसके क्षेत्र का चुनाव परिणाम ताजा स्थिति में दिखायी देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

