जलकौड़ा के फुटबॉल मैदान में बिहार बदलाव सभा का हुआ आयोजन खगड़िया. सदर प्रखंड के जलकौड़ा फुटबॉल मैदान में शनिवार को जन सुराज द्वारा आयोजित सभा को प्रशांत किशोर ने संबोधित किया. बिहार बदलाव यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राजद प्रमुख लालूजी अपने 9वीं फेल बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं, जबकि बिहार के बच्चे मैट्रिक-इंटर कर गुजरात-महाराष्ट्र की फैक्ट्रियों में मजदूरी करने जा रहे. उन्होंने कहा कि इस बार नेताओं के चेहरा देखकर नहीं, अपने बच्चों के शिक्षा-रोजगार के लिए वोट दें. छठ के बाद युवाओं को बिहार में ही 12 हजार रुपये तक का रोजगार देंगे. उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं. लोग कह रहे हैं कि 56 इंच सीना के लिए मोदी के लिए वोट दिये. लेकिन उनके अपने बच्चों का सीना 15 इंच का हो गया है. शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है. इसीलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार के लोगों को लालू जी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है. कहा कि लालू जी का बेटा 9वीं पास भी नहीं किया है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने. दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बीए, एमए कर चुके हैं, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. प्रशांत किशोर ने कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी. मौके पर जन सुराज नेत्री सह सदर विधानसभा की भावी प्रत्याशी जयंती पटेल ने कहा कि वर्षों तक उपेक्षा और पिछड़ेपन को झेला है. अब समय आ गया है कि यहां कि आवाज को मजबूती मिले. हर वर्ग को न्याय व विकास का अधिकार सुनिश्चित हो. जन सुराज का विजन यही है कि सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास से समाज के हर हिस्से तक विकास पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

