खगड़िया. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण में खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में लोकतंत्र के महापर्व मतदान हुआ. चुनाव के सफल आयोजन पर एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी बबलू कुमार मंडल ने जिला प्रशासन, मतदाताओं एवं एनडीए कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. शुक्रवार को कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में चुनाव की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. श्री मंडल ने कहा कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र खगड़िया, परबत्ता, बेलदौर, अलौली में प्रशासनिक तत्परता और मतदाताओं की लोकतांत्रिक जागरूकता ने चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्ण हुआ है. उन्होंने जिला पदाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, गोगरी एवं खगड़िया अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस बल, कर्मी और एनडीए गठबंधन दलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित कर लोकतांत्रिक परंपरा को सशक्त किया है. श्री मंडल ने आगे कहा कि मतदाताओं ने जाति, धर्म और पार्टी की सीमाओं से ऊपर उठकर विकास, सुशासन और स्थायित्व के पक्ष में मतदान किया है. बिहार में एनडीए की सरकार पर जनता का अटूट विश्वास कायम है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 14 नवम्बर को जब इवीएम की कुंजी खुलेगी, तो खगड़िया सहित संपूर्ण बिहार में एनडीए के पक्ष में ऐतिहासिक विजय दर्ज होगी. जदयू प्रत्याशी ने एनडीए कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनसंपर्क की भावना को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि हमारे साथी जिस जज्बे और समर्पण से जनता तक पहुंचे, वह लोकतंत्र की असली ताकत है. मौके पर जदयू कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार फोगला, उपाध्यक्ष शंभू झा, जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, भाजपा जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय, जिला उपाध्यक्ष रामविलास महतो, जदयू नेता अविनाश पासवान, जदयू कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, भाजपा नेता विक्रम यादव, समाजसेवी सुभाष चंद्र जोशी, जिला महासचिव राजीव रंजन, राजेश सिंह मुखिया, भाजपा नेता आलोक विद्यार्थी, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, जदयू नेता राजवर्धन कुशवाहा, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रभात शर्मा, भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कैप्टन योगेन्द्र सिंह, भाजपा नेता अंकित सिंह चंदेल, मनीष दूबे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

