परबत्ता. थाना परिसर स्थित आगंतुक कक्ष के भीतर हिरासत में रखे गए युवकों द्वारा नशीली पदार्थ का सेवन बेरोक-टोक किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि उक्त वीडियो कुछ दिन पूर्व का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होते ही पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर लोग सवाल खड़े करने लगे हैं. इस वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा रहा है कि एक लड़का बाहर से एक बोतल में बंद लाल रंग का कुछ पदार्थ हिरासत में लिए गये युवकों को खिड़की से दे रहा है. कुछ इस समय बाद सिगरेट का कश लगाते हुए युवक नजर आ रहा है. वीडियो क्लिप में सिगरेट पीते हुए युवक का चेहरा और धुएं का गुबार साफ-साफ देखा जा रहा है. हालांकि वायरल इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर द्वारा नहीं किया जाता है. इधर पुलिस अधीक्षक ने मामले में आवश्यक जांच और कड़ी एक्शन लिए जाने की बात कही है. बता दें की परबत्ता पुलिस हिरासत में लिए गए गंभीर मामलों के अभियुक्त को भी हाजत में रखने के बजाय इसी आगंतुक कक्ष में रखा जाता है. हालांकि इसके पीछे पुलिस द्वारा कई तरह के तर्क दिए जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

