व्यवसायी को धमकी भरा पत्र भेजकर रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
रविन्द्र कुमार राठौर के नाम से व्यवसायी को लगातार दे रहा था धमकी…………..
चौथम थाना क्षेत्र के छोटी तेलौंछ का रहना वाला था रंगदार रविंद्र राठौर उर्फ मदन कुमार सिंहखगड़िया. महेशखूंट में टाइल्स कारोबारी से पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग करने वाला शातिर को गिरफ्तार किया गया. शातिर बदमाश के पास से तीन मोबाइल व स्कूटी बरामद किया गया. शनिवार को पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि महेशखूंट के टाइल्स कारोबारी पंकज कुमार से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. व्यवसायी पंकज ने थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष द्वारा कांड दर्ज किया गया. गोगरी एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर 24 घंटे के अंदर रंगदारी की मांग करने वाले को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि महेशखूंट बिचली टोला वार्ड संख्या 12 निवासी राधे चौरसिया के पुत्र पंकज कुमार से मैसेज भेजकर तीन लाख रुपये रंगदारी मांगा गया. नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गयी. उन्होंने बताया कि रंगदारी की मांग करने के मामले में रविंद्र कुमार राठौर के विरुद्ध कांड संख्या 58/25 दर्ज किया गया. मालूम हो कि पंकज कुमार का महेशखूंट चैती दुर्गा मंदिर परिसर के समीप खारो धार पुल के उत्तर पेंट, प्लंबर और टाइल्स की दुकान है. बीते 6 अप्रैल की शाम 7 बजे फोन कर मदन ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. फिर पत्र भेजकर कहा कि बारह घंटे के अन्दर रुपये नहीं दिया तो जान मार देंगे. बदमाशों द्वारा भेजे गए पत्र में माफिया गैंग मोस्टवांटेड रविन्द्र कुमार राठौर लिखा हुआ था.
तकनीकी जांच से हुआ खुलासा
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद तकनीकी टीम द्वारा जांच की गयी. मोबाइल नंबर 8709340212 का तकनीकी जांच कर कांड के मोबाइल धारक चौथम थाना क्षेत्र के छोटी तेलौंछ वार्ड संख्या सात निवासी दहीचंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र मदन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि मदन कुमार सिंह ने ही रविंद्र कुमार राठौर के नाम से व्यवसायी पंकज कुमार से रंगदारी की मांग मैसेज व पत्र भेजकर किया. मदन के पास से तीन मोबाइल व स्कूटी बरामद किया गया.
अपहरण मामले में जेल जा चुका है मदन कुमार सिंह
बताया जाता है कि व्यवसायी से रंगदारी की मांग करने वाला छोटी तेलौंछ निवासी मदन कुमार सिंह आदतन अपराधी है. पूर्व में भी मदन कुमार सिंह अपहरण मामले में जेल जा चुका है. एसपी ने बताया कि मदन के विरुद्ध चौथम थाना में कांड संख्या 10/2010 दिनांक 18 फरवरी 2010 दर्ज है. उन्होंने बताया कि अपहरण मामले में जेल जाने के बाद रुपये की लालच में रंगदारी की मांग किया था. जांच की जा रही है कि रंगदारी की मांग करने में और कौन कौन लोग शामिल हैं. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
काम करता था राज मिस्त्री का, मांगता था रंगदारी
बताया जाता है कि रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार मदन कुमार सिंह उर्फ रविंद्र कुमार राठौर राज मिस्त्री का काम करता है. लेकिन अपहरण व रंगदारी की मांग करता था. लोगों को दिखावे के लिए राज मिस्त्री बने मदन के कारनामे की जांच की जा रही है. मदन के पास से बरामद तीन मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाला जा रहा है. ताकि पता चले किन किन लोगों के साथ मदन का सांठ गांठ था.कोर्ट से परमिशन के बाद कराया जाएगा वॉइस मैचिंग
एसपी ने थानाध्यक्ष कहा कि रंगदारी मांगने वाले मदन कुमार सिंह उर्फ रविंद्र कुमार राठौर का वॉइस मैचिंग कराएं. मालूम हो किसाइबर टेक्नोलाजी का उपयोग करके अपराध करने वाले को पकड़ने के लिए वॉइस मैचिंग कराया जाएगा. एसपी ने कहा कि न्यायालय से परमिशन मिलने के बाद एफएसएल की टीम जांच करेगी. पत्र लिखकर मांगे गये रंगदारी की जांच के लिए अपराधी का लिखावट की जांच कराई जाएगी.
व्यवसायी ने दिखाई हिम्मत, पकड़ा गया अपराधी
एसपी राकेश कुमार ने व्यवसायी पंकज कुमार की सराहना की. उन्होंने कहा कि व्यवसायी ने अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन में जाने के लिए तत्परता दिखाई, जो प्रशंसा योग्य है. एसपी ने कहा कि महेशखूंट थानाध्यक्ष द्वारा बेहतर कार्य किया गया है. थानाध्यक्ष को पुरस्कृत किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है