परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र स्थित बाजार के मुख्य सड़क किनारे दोनों तरफ छोटी-मोटी दुकानें लगाकर आजीविका चलाने वाले फुटकर विक्रेताओं ने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. दुकानदारों ने सुरक्षित दुकानदारी के लिए प्रशासन से उचित जगह मुहैया कराने की मांग की. हालांकि इनके समर्थन में उतरे माले नेता अरुण कुमार दास ने बताया कि कई वर्षों से इन भोले भाले दुकानदारों से बट्टा वसूला जाता था. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने का हम स्वागत करते हैं लेकिन यह सभी प्रकार के दुकानदारों पर लागू होनी चाहिए. बड़े दुकानदार लाखों लाख रुपए की पगड़ी देकर सड़क तक अतिक्रमण कर बैठे हैं. फिर शेड लगाकर अतिक्रमित किए हुए हैं, उन्हें भी हटाया जाना चाहिए. उसके बाद सभी फुटकर विक्रेताओं की पहचान कर उन्हें आवश्यक जमीन उपलब्ध कराया जाए ताकि बिक्री से आमदनी कर अपने परिवार का भरण पोषण करें. मौके पर प्रमोद कुमार मंडल, विनय कुमार पंडित, सद्दाम हुसैन, सीताराम मंडल, अजय कुमार के अलावा दर्जनों फल एवं सब्जी विक्रेता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

