21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वंदे मातरम् भारत माता के प्रति निष्ठा व गौरव का प्रतीक: प्रायार्य

इंजीनियर कॉलेज में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

इंजीनियर कॉलेज में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन खगड़िया. स्थानीय राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को भव्य सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मणि भूषण ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में देश भक्ति, एकता और मातृभूमि के प्रति सम्मान की भावना को जागृत करना था. कार्यक्रम का आयोजन कला एवं सांस्कृतिक क्लब द्वारा आयोजित किया गया. जिसमें सभी प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुये. कॉलेज के अकादमिक ब्लॉक के सामने पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल बना रहा. कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से हुयी. जिसे सभी छात्रों ने अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ गाया. मौके पर शहनाई गांधी, कनक कुमारी, निभा कुमारी, जुगनू कुमारी, सूरज कुमार, लोकेश कुमार, शिवांश कुमार ने हारमोनियम की मधुर धुन पर समूह में वंदे मातरम् का गायन किया. जिससे पूरे परिसर में देशभक्ति बनी रही. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मणि भूषण ने की. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति हमारी निष्ठा, कृतज्ञता और गौरव का प्रतीक है. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे सदैव राष्ट्रहित में योगदान देने का संकल्प लें. कार्यक्रम के सफल आयोजन में मीडिया प्रभारी प्रो. अविरल कुमार की विशेष भूमिका निभायी. प्राचार्य डॉ. मणि भूषण ने कार्यक्रम की सफलता पर कला एवं सांस्कृतिक क्लब की सराहना की और नोडल अधिकारी प्रो. विश्वजीत कुमार, प्रो. अविरल कुमार तथा सभी छात्रों को उनके उत्कृष्ट समन्वय एवं सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. सभी विभागों के शिक्षक एवं छात्रों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel