15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां कात्यायनी मंदिर परिसर में यूनियन बैंक ने लगाया वाटर कूलर प्याऊ

मंदिर में पूजा अर्चना करने आए हजारों की संख्या में लोगों को ठंड पेयजल एवं शुद्ध पेयजल की सुविधा बढ़ गई है

चौथम. प्रखंड क्षेत्र के रोहियार पंचायत स्थित बंगलिया गांव में अवस्थित मां कात्यायनी मंदिर प्रांगण में यूनियन बैंक शाखा चौथम द्वारा वाटर कूलर प्याऊ लगाया गया. जिसका उद्घाटन यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख भागलपुर राकेश कुमार सिंह, अंचल प्रमुख पटना द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया. मौके पर यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले के चर्चित मंदिर माता कात्यायनी मंदिर के प्रांगण में यूनियन बैंक शाखा चौथम द्वारा वाटर कूलर प्याऊ लगाया गया है. उन्होंने कहा कि वाटर कूलर लगने से मां कात्यायनी मंदिर में पूजा अर्चना करने आए हजारों श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल एवं ठंड पेयजल मिल पाएगी. मौके पर यूनियन बैंक चौथम के शाखा प्रबंधक कृष्ण कुणाल ने कहा कि चौथम प्रखंड के चर्चित मंदिर माता कात्यायनी मंदिर के प्रांगण में वाटर कूलर का लगाया गया है. उन्होंने कहा कि मंदिर में पूजा अर्चना करने आए हजारों की संख्या में लोगों को ठंड पेयजल एवं शुद्ध पेयजल की सुविधा बढ़ गई है. मौके पर यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख भागलपुर राकेश कुमार सिंह, अंचल प्रमुख पटना गुन्नानंद गामी, एलडीएम परमिंद्र कुमार,यूनियन बैंक के चौथम शाखा प्रबंधक कृष्णा कुणाल, आरशेट्टी प्रकाश कुमार, कमेटी के उपाध्यक्ष युवराज शंभू, सामाजिक कार्यकर्ता भवेश कुमार सहित बीसी संजय कुमार आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel