22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बेरोजगारी व महंगाई चरम पर: प्रभाकर

बिहार में बेरोजगारी व महंगाई चरम पर: प्रभाकर

चौथम. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चौथम अंचल परिषद की बैठक बुधवार को दिलीप प्रसाद की अध्यक्षता में मालपा में हुई. जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी मिलकर बिहार में बदलो सरकार, बचाओ बिहार का नारा दिया है. केंद्र सरकार व बिहार के नीतीश कुमार की सरकार में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है. रोजगार के अभाव में नौजवान बड़े पैमाने पर पलायन कर रहे हैं. महंगाई के चलते तमाम तबके के लोग परेशान हैं. किसानों के फसल का लाभकारी कीमत देने में दोनों सरकार विफल रही है. वर्षों से सड़क व बांध रेलवे लाइन के किनारे बसे कटाव पीड़ित परिवार झोपड़ी बनाकर जीवन यापन कर रहे हैं. लेकिन आज तक पुनर्वासित नहीं किया जा रहा है. एक तरफ सरकार भूमिहीन परिवार को पांच डिसमिल जमीन देने का घोषणा किया. दूसरे तरफ कहीं भी भूमिहिन परिवार को जमीन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जो लोग जमीन का अभाव में सड़क के किनारे बसे हुए हैं. उनको पुनर्वासित किए बिना उनके ऊपर बुलडोजर चला कर प्रशासन के द्वारा जवरिया घर उजाड़ा जा रहा है. बरसों से बसे लोगों को प्रशासन द्वारा वास गीत का पर्चा नहीं दिया जा रहा है. बैठक को अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह, अंचल परिषद सदस्य सतनारायण सिंह, जोगिंदर शर्मा, जोगिंदर सिंह, फुलेश्वर पटेल,फुलेश्वर साह, आशु चौधरी आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel