चौथम. थाना क्षेत्र के करुआ गांव में शुक्रवार की शाम में अचानक आग लग गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जाता तब तक दो परिवारों का घर जल गये. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. इस बीच घटना के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया था. बताया जाता है कि अगलगी की इस घटना में करूआ निवासी गोपाल मुनि व रेणु देवी का घर जलकर राख हो गया. इस दौरान घर में रखा सारा सामान जल गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. चौथम सीओ रवि राज ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है. राजस्व कर्मचारी द्वारा जांच कराई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

