बेलदौर. प्रखंड कार्यालय के आईटी भवन सभागार में शनिवार को भूमि विवाद के त्वरित सुनवाई कर निबटारा के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार की अध्यक्षता सीओ अमित कुमार ने की. विदित हो कि नवंबर माह में खेतों के जुताई बुवाई के दौरान जमीन का विवाद बढ़ जाता है. इसके कारण सीओ एवं थानाध्यक्ष जमीन विवाद को लेकर मामले के निबटारे में गंभीरता से जनता दरबार में भाग लेने लगे हैं. वहीं जनता दरबार में मामले के निबटारे में ठोस पहल नहीं होने से फरियादियों का मोह भंग होता जा रहा है. जनता दरबार में दो नए आवेदन प्राप्त हुए. जबकि जनता दरबार में दोनों पक्ष नहीं पहुंचने के कारण एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो पाया तो सीओ के द्वारा नोटिस के माध्यम से दोनों पक्षों को तामिला करवाकर उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया. मौके पर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, राजस्व अधिकारी सत्यनारायण झा, लिपिक पंकज कुमार समेत फरियादी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

