बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहो से पुलिस ने गुप्त सूचना पर समकालीन अभियान के तहत दो आरोपित को गिरफ्तार किया. वही गिरफ्तार आरोपित से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना पर पुलिस ने बेलदौर थाना कांड संख्या 74/ 25 के आरोपित बेला नोवाद गांव निवासी राजो यादव के पुत्र सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित शराब बेचने के मामले का नामजद आरोपित बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने गुप्त सूचना पर लड़की अपहरण मामले में संलिप्त बेलदौर थाना कांड संख्या 309/23 के नामजद आरोपित मुरासी गांव निवासी योगी साह के पुत्र चंदन कुमार को गिरफ्तार किया. उक्त युवक पर दो वर्ष पूर्व एक गांव से शादी करने के नियत से लड़की अगवा करने के मामले में फरार चल रहे थे. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि दो आरोपित को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है