चौथम. प्रखंड अंतर्गत ठुट्ठी पंचायत के वार्ड नंबर दो व तीन के समीप सड़क पर पानी जमने के कारण सड़क जर्जर हो चुका है. जिसके कारण आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष यादव, धर्म कुमार, सिकंदर कुमार, रबीन कुमार, गोपाल साह, संजय राय, रुपेश कुमार रामवीर कुमार ने बताया की यह खरैता से धमारा घाट जाने वाली मुख्य सड़क विगत कई महीनों से गड्ढे में तब्दील हो गई है, जिसके कारण हल्की बारिश में जल जमाव की समस्या उत्पन्न होती है. जलजमाव के बाद सड़क पूरा कीचड़ और पानी से भरा रहता है. जिसके कारण कई लोग गिरकर जख़्मी भी हो गये हैं. किसी भी स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है. मंडल अध्यक्ष ने बताया की इसको लेकर कई बार जिला के अधिकारीयों को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

