खगड़िया. सदर प्रखंड के माड़र दक्षिणी पंचायत निवासी सीपीआईएम के पूर्व जिला सचिव मंडल सदस्य सह पूर्व जिला सचिव दिवंगत केदार नारायण आजाद को श्रद्धांजलि दी गयी. शनिवार को पैतृक आवास माड़र में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पार्टी लोकल कमेटी सदस्य शैलेश पोद्दार ने किया. मंच संचालन अजहर अंजुम ने किया. श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न दल के नेताओं ने दिवंगत केदार नारायण आजाद के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा. उसके बाद दिवंगत केदार बाबू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. राज्य सचिव मंडल सदस्य सह नेता विधायक दल के अजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि दिवंगत केदार नारायण आजाद के असामयिक निधन से ना केवल उनके परिवार की क्षति हुई है, बल्कि सीपीआईएम और पूरे समाज की भारी क्षति हुई है. केदार बाबू के नेतृत्व में बड़ी आंदोलन लड़ी गई थी. सफलता भी मिली थी. पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संजय कुमार ने कहा कि ज्वलंत समस्याओं को लेकर चलने वाले केदार नारायण आजाद के चले जाने से पार्टी को झटका लगा है. कहा कि केदार बाबू सभी समस्याओं के खिलाफ एकमात्र समाधान का उपाय एकजुट आंदोलन का ही रास्ता चुनते थे. श्रद्धांजलि सभा को रामदेव पोद्दार, राजकुमार, माला देवी, मंजू कुमारी, मोनाजिर, आदित्य बसु, माले नेता प्राणेश कुमार, सतीश पोद्दार, प्रेमजीत कुमार, जवाहर सिंह आदि लोगों ने संबोधित किया. मौके पर श्रद्धांजलि सभा में महासचिव बिहार राज्य किसान सभा विनोद कुमार, राज्य सचिव मंडल सदस्य सह खेत मजदूर यूनियन के राज्य अध्यक्ष देवेंद्र चौरसिया, राजद के जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, सीपीआई जिला सचिव प्रभाकर सिंह,कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार अविनाश, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान, पार्टी जिला सचिव सुरेंद्र प्रसाद महतो, जिला सचिव मंडल सदस्य सच्चीदानंद सिंह, सुरेंद्र पासवान, विनय कुमार सिंह, राम विनय सिंह, अमरेश कुमार, नीतू देवी, जिला कमेटी सदस्य भीम साह, विरेंद्र यादव, मिथिलेश केशरी, रामविलास वर्मा, संजीव कुमार, अनिल कुमार वर्मा, अमर कुमार यादव, अमरेंद्र कुमार, रमेश चंद्र सिंह, विजय सिंह, राजद नेता जुल्फिकार आलम, माले नेता अभय कुमार वर्मा आदि ने भाग लिया. इसी दौरान सभी लोगों ने दिवंगत केदार नारायण आजाद की पत्नी मीरा देवी सहित पुत्र मंजीत कुमार, लोजपा प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, शिक्षक सह सामाजिक कार्यकर्ता नीतीश को सांत्वना देते ही पिता के राह पर चलने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है