चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन सभा कक्ष में निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्ति मतगणना अधिकारियों और कर्मियों को बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मुख्य रूप से बेलदौर विधानसभा क्षेत्र संख्या 150 के मतगणना कर्मियों को मतगणना से संबंधित जानकारी दी गयी. निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी सामान्य पर्यवेक्षक पदम सिंह सहित निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि उप समाहर्ता गोगरी के द्वारा कर्मियों को मतगणना के दौरान की सारी प्रक्रियाओं व क्रियाकलापों को समझाया गया. इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से निर्वाचन के उपरांत मतगणना कार्यक्रम में संलग्न सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी और सेक्टर पदाधिकारियों ने भाग लिया. अधिकारियों के द्वारा मतगणना की सारी प्रक्रियाओं को एवं मतगणना के दौरान उत्पन्न होने वाले बाधा एवं पारदर्शितापूर्ण कार्य करने की तमाम आवश्यक बिंदूओं को समझाया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीडीओ रंजीत कुमार, अंचल अधिकारी रविराज, पंचायती राज पदाधिकारी प्रमथ मयंक, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सहित मतगणना कार्य के लिए प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

