बेलदौर. थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर दो बच्चों के पिता ने आत्महत्या करने का असफल प्रयास किया. घटना मंगलवार की बताई जा रही है. इसकी भनक लगते ही पीड़ित अधेड़ के पत्नी ने टोल फ्री नंबर पुलिस को मामले से अवगत कराया तो सूचना पर तत्काल पुलिस उक्तस्थल पहुंचकर उसके आत्महत्या करने के प्रयास को विफल कर उसकी जान बचाई. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पीरनगरा गांव निवासी दो बच्चे के पिता संजीत कुमार यादव को इसकी पत्नी रोशनी कुमारी जब उसे अपनी गोतनी से बातचीत करने का विरोध करता है तो उसके साथ उसका पति मारपीट करता था इससे उबकर जब पत्नी ने इसकी शिकायत थानाध्यक्ष से कर आवश्यक कारवाई की की तो आक्रोशित होकर इसके पति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है