परबत्ता. नारायणपुर बांध पर खजरैठा मथुरापुर गांव के समीप परीक्षा देकर लौट रहे बाइक सवार तीन छात्र सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक सभी छात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मथुरापुर से 11वीं की टेस्ट परीक्षा देकर लौट रहा था. इसी दौरान जीएन बांध पर चढ़ने के दौरान बाइक असंतुलित होकर गिर गयी, जिससे तीनों छात्र घायल हो गये. घायल छात्र बैसा गांव के शिवम कुमार, अर्पित कुमार, आयुष कुमार है. भरतखंड थानाध्यक्ष रौशन प्रसाद ने कहा कि एसआइ फिरोज आलम सहित पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परबत्ता में भर्ती कराया है. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को खगड़िया रेफर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

