खगड़िया. गंगौर थाना क्षेत्र की तेताराबाद चंद्रपुरा पंचायत के बांध के समीप स्थित बासा पर बिजली की तार को लेकर मारपीट हुई है. मारपीट में दोनों पक्ष से तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी काे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए एक महिला को रेफर कर दिया. बताया जाता है कि गहटारा वार्ड सात निवासी अनिता देवी पति स्व सकलदेव सहनी, धीरज कुमार पिता स्व सकलदेव सहनी के साथ पड़ोसी रिश्तेदार गंगा देवी, दिलीप कुमार, राम गोपाल सहनी आदि ने मारपीट की. मारपीट में दूसरे पक्ष का सूरज कुमार जख्मी हो गया. जख्मी अनिता देवी को रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

