अलौली. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अलौली वार्ड नंबर तीन में गुरुवार को तीन घर जल गये. आग लगने से संजीत यादव, राजो यादव, रूबी देवी का घर जल गया. अंचलाधिकारी हिमांशु कुमार ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिली है. राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. जांच कर उचित मुआवजा दिया जायेगा. मौके पर पूर्व प्रमुख संजीव कुमार ने जिला पदाधिकारी से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है